अभिनेत्री गीतांजलि रामकृष्ण का निधन, 500 से अधिक फिल्मों में किया था काम
गुरुवार को तेलुगू एक्ट्रेस गीतांजलि रामकृष्ण का निधन हो गया। 72 वर्षीय अभिनेत्री को दिल का दौरा पड़ने के बाद हैदराबाद के अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां उन्होंने आखिरी सांस ली। निधन की खबर से तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है।
बता दें कि गीतांजलि साउथ फिल्म इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम है। वो 500 से अधिक तेलुगू, तमिल, हिंदी और मलयालम फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। वहीं फिल्म इंडस्ट्री में भी करीब वो छह दशक से काम कर रही थीं। गीतांजलि ने 1961 में सीनियर एनटीआर की फिल्म सीतारामा कल्याणम से तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। इस फिल्म का निर्देशन सीनियर एनटीआर ने किया था।
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने गीतांजलि की मौत पर दुख जाहिर करते हुए कहा कि, 'फइल्म सीताराम कल्याणम में गीतांजलि द्वारा निभाया गया सीता का किरदार हमेशा सभी के दिलों में रहेगा। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।' इसके साथ ही तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के सेलेब्स ने भी शोक जाहिर किया है।