होम लोन की EMI सस्ती करने का ये है सबसे आसान तरीका!

 


होम लोन की EMI सस्ती करने का ये है सबसे आसान तरीका!


नई दिल्ली. होम लोन (Home Loan) आमतौर पर उन लोन की श्रेणी में आता है जो लंबी अवधि (Long Term Loans) के लिए होता है. सामान्य तौर पर होम लोन (Home Loan) की अवधि 15 से 30 साल तक के लिए होती है. ऐसे में आपके लिए जरूरी है कि आप पर होम लोन का बोझ कम हो. होम लोन की अवधि (Home Loan Tenure) के बीच आप बैंक बदलकर ब्याज के बोझ को कम कर सकते हैं. इससे आप अपने होम लोन के लिए बेहतर ब्याज दर चुन सकते हैं. खास बात है कि आप प्रोसेसिंग फीस (Processing Fees of Home Loan) ये प्रीपेमेंट पेनाल्टी भी नहीं देनी होगा.

क्या है महत्वपूर्ण बातें- होम लोन को एक बैंक से दूसरे बैंक में ट्रांसफर करने पर बेहतर ब्याज दर का लाभ मिलता है. लेकिन, होम लोन ट्रांसफर (Home Loan Transfer) करते वक्त आपको कई तरह की बातों को ध्यान में रखना चाहिए.

इसमें सबसे महत्वपूर्ण बात है कि अगर आप होम लोन की EMI नियमित तौर पर नहीं चुका रहे हैं तो आप होम लोन ट्रांसफर नहीं कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि होम लोन ट्रांसफर करते वक्त आपको किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए.