JNU छात्रों के लिए खुशखबरी! कमेटी ने की फीस में भारी छूट देने की सिफारिश

 


JNU छात्रों के लिए खुशखबरी! कमेटी ने की फीस में भारी छूट देने की सिफारिश


नई दिल्ली : जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में फीस बढ़ोतरी (Fee Increase) के मामले में उच्चस्‍तरीय समिति ने सभी पक्षों से बात कर छात्रों को राहत देने वाली सिफारिश की है. इसके अमल में आने पर फीस वृद्धि का विरोध कर रहे जेएनयू के छात्रों को बड़ी राहत मिल सकती है. सरकार द्वारा गठित तीन सदस्यीय उच्चस्‍तरीय समिति ने फीस बढ़ोत्‍तरी पर डीन ऑफ स्टूडेंट्स ऑफिस को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. समिति ने ई-मेल के जरिये डीन ऑफिस को अपनी रिपोर्ट भेजी है.

समिति की सिफारिशों में कहा कि बीपीएल (BPL) से संबंध रखने वाले छात्रों को यूटीलिटी और सर्विस चार्ज में 75 प्रतिशत की छूट मिलनी चाहिए. साथ ही कमेटी ने जेएनयू के अन्य सभी छात्रों को इस मद में 50 प्रतिशत तक की छूट देने की सिफारिश की है.

छात्रों के विरोध के बाद बनी थी समिति
छात्रों के विरोध प्रदर्शन के बाद सरकार ने तीन सदस्यीय उच्चस्‍तरीय समिति बनाई थी, जिसने फीस बढ़ोतरी के मामले में छात्रों के प्रतिनिधियों से प्रतिक्रिया ली. इसके बाद उच्चस्तरीय समिति ने छात्रों के प्रतिनिधियों की प्रतिक्रिया को ईमेल के माध्यम से डीन ऑफ स्टूडेंट्स कार्यालय को भेजा है. समित की ये सिफारिशें विश्वविद्यालय के सभी स्टूडेंट्स को राहत देने वाली हैं.