पुलिस का खुलासा- असम और दिल्ली को दहलाने की साजिश रच रहे थे ये तीनों संदिग्ध
नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल ने एक बड़ी आतंकी (Terrorist) साजिश को नाकाम किया है. सोमवार को IED के साथ तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद कुशवाहा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि तीनों गिरफ्तार व्यक्ति आईएसआईएस (ISIS) मॉड्यूल से प्रेरित थे और गोलपारा (असम) में एक स्थानीय मेले में एक आईईडी (IED) विस्फोट करने की योजना बना रहे थे. इसके बाद ये संदिग्ध दिल्ली को दहलाने की योजना बना रहे थे.
स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद कुशवाहा के बताया कि स्पेशल सेल ने इन तीनों संदिग्ध को गुवाहाटी से गिरफ्तार किया है. डीसीपी के मुताबिक, तीनों आरोपियों की पहचान रंजीत अली, जमाल और लुइट के रूप में हुई है. पुलिस ने इनके पास से भारी मात्रा में विस्फोटक सामान भी बरामद किया है.